शनिवार, 10 सितंबर 2011

ओबामा ने पेश किया 447 अरब डॉलर का पैकेज

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति नाजुक बनी हुई है। देश में रोजगार बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने करीब साढ़े चार सौ अरब डॉलर का पैकेज पेश किया है। ओबामा का ये पैकेज रोजगार के नए अवसरों के साथ ही उनकी गिरती लोकप्रियता को रोकने में कुछ हद तक कारगर हो सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। रोजगार के नए अवसर पैदा करने और इकॉनोमी को पटरी पर लाने के लिए ओबामा ने करों में कटौती और कई रोजगार योजनाओं के लिए 447 अरब डॉलर का पैकेज पेश किया है। इसके साथ ही ओबामा ने सांसदों से अपील की है कि वे राजनीतिक खींचतान बंद करें और प्रस्ताव को तत्काल पास करें। ओबामा की रिपब्लिकन बहुमत वाली कांग्रेस में ओबामा की राय पर सहमति नहीं बन पाने के कारण अर्थव्यस्था को लेकर संबोधन एक दिन के लिए टालना पड़ा था। ओबामा ने अपने 32 मिनट के संबोधन में कहा कि लाखों अमेरिकियों की परेशानी वास्तविक जिंदगी से जुड़ी हैं। क्योंकि कई लोग महीनों से रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। ओबामा ने साफ किया कि अमेरिकी अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए कठोर मेहनत कर रहे हैं। लेकिन आज सवाल ये है कि हम अपनी जिम्मेदारियां भली भांति निभा पाते हैं या नहीं। रोजगार के लिए दिए जाने वाले इस पैकेज को लोग ओबामा की खोई लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की तौर पर देख रहे है। क्योंकि पिछले कुछ महीनों में ओबामा की लोकप्रियता में जबर्दस्त गिरावट आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: