गुरुवार, 15 सितंबर 2011

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर करीब 3 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। मुंबई में तेल मर्केटिंग कंपनियों की पेट्रोलियम सेक्रेट्री के साथ मुंबई में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया। बढ़ी हुई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगे। एक बार फिर पेट्रोल के लिए ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार हो जाइये। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 3 रुपए 14 पैसे की बढ़त कर दी है। आइए एक नज़र डालते हैं देश के चार मैट्रो सिटी के पुरान और नए प्रति लीटर पेट्रोल के भाव पर। दिल्ली - पहले- 63.70 रु - अब-66.84रु कोलकाता- पहले- 68.01 रु - अब- 71.28 रु मुंबई- पहले- 68.62रु- अब- 71.92 रु चेन्नई- पहले- 67.50रु - अब-70.82 रु पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह है रुपए का कमज़ोर होना। डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत दो साल के अपने निचले स्थर पर पहुंच चुका है। जिससे आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल जैसे तेल मार्केटिंग कंपनियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। तेल मार्केटिंग कंपनियों को हर दिन केवल पेट्रोल करीब 15 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था। जिसकी भरपाई के लिए कंपनियों ने पट्रेल की कीमतों बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। करीब चार महीने पहले ही कच्चे तेल में आए उछाल की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाए थे। पेट्रोल कीमतों के विनियंत्रण के बाद अब तक 9 बार आईओसी, बीपीसीए और एचपीसीएल दाम बढ़ा चुकी हैं। यानी 1 साल में पेट्रोल के दामों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है। महंगाई से पहले से ही पिस रही आम जनता अब पेट्रल की आग में झुलसने को बेबस हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: