शुक्रवार, 9 सितंबर 2011
एक्सपोर्ट और व्यापार घाटा बढ़ा
काफी समय के बाद यूपीए की सरकार के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। देश के एक्सपोर्ट अगस्त महीने में 44 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि व्यापार घाटे में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अगस्त महीने के में देश का निर्यात 2,430 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। जो कि पिछले साल के इसी महीने से 44.2 फीसदी ज्यादा है। एक्सपोर्ट में दर्ज की गई तेजी में सबसे अहम योगदार पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का रहा है। क्योंकि अगस्त महीने के दौरान पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट में 60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के निर्यात में भी अच्छी तेजी देखी गई है। अगस्त महीने में कुल 4,000 करोड़ डॉलर के इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात हुआ है। जो कि कुल निर्यात का करीब 30 फीसदी है।
हालांकि इस दौरान इंपोर्ट में भी भारी इजाफा हुआ है। इस वजह से अगस्त महीने में देश का व्यापार घाटा भी 27 फीसदी बढ़कर 14.1 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। जो कि जून में 7.7 अरब डॉलर और जुलाई में 11.1 अरब डॉलर था। देश के निर्यात की तुलना में आयात ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है जिससे व्यापार घाटा बढ़ ही जा रहा है। केवल अगस्त महीने में सोने का आयात 130 फीसदी तक बढ़ गया । इसके साथ ही फर्टिलाइजर के आयात में भी काफी तेजी दर्ज की गई ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें