मंगलवार, 6 सितंबर 2011

टेलीकॉम लाइसेंस पर लटकी तलबार

देश के कई टेलीकॉम कंपनियों के लाइसेंस हो सकती है रद्द। देश में टूजी सर्विस के लिए कई कंपनियों ने लाइसेंस ले रखे हैं। लेकिन वर्षों बाद भी इन कंपनियों ने उन सर्किलों में सेवा शुरू नहीं की हैं। जिनका लाइसेंस उनके पास है। ऐसे में सस्ते लाइसेंस लेने वाली इन कंपनियों की के लाइसेंस रद्द करने की शिफारिश ट्राई ने की है। जब टू जी लाइसेंस बांटे जा रहे थे। तो कई कंपनियो ने सस्ते में मिल रहे लाइसेंस को अपने नाम कर लिया था। लेकिन अभीतक सर्विस शुरू नहीं कर पाई हैं। ऐसे में सरकार अब सख्त कमद उठाने पर विचार कर रही है। 2006 से 2008 के बीच हुए करार के मुताबिक सरकार उन दूरसंचार कंपनियों पर अपना शिकंजा कस सकती है जो अभी तक अपनी सेवाएं शुरू नहीं कर सकी हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने ऐसे 83 लाइसेंसों को रद्द करने की सिफारिश की थी। लेकिन दूरसंचार विभाग ने ऐसे 15 टीलकॉम लाइसेंस को अयोग्य पाया है। और इन लाइसेंस के दावेदार टेलीकॉम कंपनियों को नोटिस भेज दिया है। टेलिकॉम कंपनियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 60 दिनों का समय दिया गया है। उसके बाद उनके लाइसेंस रद्द करने के बारे में अंतिम फैसला अटर्नी जनरल या सॉलिसिटर जनरल की राय लेने के बाद किया जाएगा।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

loot ka maal kha to liya ab ugalna padega..lekin kya sarkar sakhti karegi business ke magarmachhon per..isper sandeh bana hua hai.