शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

कार सेल्स की रफ़्तार पर ब्रेक

भारतीय कार बाजार में छा चुकी है सुस्ती। लगातार बढ़ रही ब्याज दरों की वजह से ऑटो सेल्स में हो रही है गिरावाट। अगस्त में कारों की बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। कारों की बिक्री पर लग चुका है ब्रेक। लगातार महंगी होती जा रही ऑटो लोन का असर कार बाजार पर दिखने लगा है। पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले इस साल अगस्त में कारों की बिक्री में 10.08 फीसदी की गिरावट आई है। लगातार दूसरे महीने कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की है। सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स यानी सियाम के जारी आंकड़ों के अनुसार घरेलू यात्री कारों की बिक्री अगस्त महीने में 10.08 फीसदी घटकर 1 लाख 44 हजार 516 कारें रही। पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,60,713 कारें बिकी थीं। सियाम ने भी ये माना कि कारों की बिक्री पर ब्रेक लगने की सबसे बड़ी वजह महंगे होते कर्ज हैं। हालांकि जानकारों का मानना है कि आने वाले महीनों में बिक्री में एक बार फिर से तेजी आ सकती है। क्योंकि फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है। साथ ही इस साल मानसून अच्छा रहने वाला है। लगभग सभी कंपनियों की कारों की बिक्री में गिरावट आई है। अगस्त महीने में मारुति की बिक्री 19.21 फीसदी घटकर 63,296 इकाई रही जो कि पिछले साल इसी महीने 78,351 इकाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: