सोमवार, 26 सितंबर 2011

शेयर-सोना-चांदी की चमक फीकी

भारतीय शेयर बाजार सहित सर्राफा बाज़ार में आज खलबली मच गई। सोने-चांदी की कीमतों ने एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया। लेकिन इस बार कीमतें बढ़ने की वजह से नहीं बल्कि कीमतों में भारी गिरावट आने की वजह से ऐसा हुआ है। सोने और चांदी की कीमतों में आज जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के दौरान सोना करीब 1603 रुपये फिसलकर 25113 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 6659 रुपये की भारी गिरावट के साथ 47067 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। गिरावट का दौर शेयर बाज़ार और मुद्रा बाज़ार में भी देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में संकट की आशंका के चलते कमोडिटी और शेयर बाजार में जबरदस्त बिकावाली देखी गई। जिसकी वजह से सेंसेक्स 16 हजार से नीचे और निफ्टी 4800 से नीचे पहुंच गया। हालांकि आखिरी कारोबार में शेयर बाजार में थोड़ी सुधार देखने को मिली। बाजार बंद होने के दौरान सेंसेक्स 110 अंक लुढ़ककर 16051 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 4835 पर बंद हुआ। चांदी की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट और सोने की कीमतों में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस गिरावट की वजह से दिवाली के अवसर पर सोने-चांदी खरीदने वालों को थोड़ी राहत जरूर मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: