सोमवार, 12 सितंबर 2011

इंफ्रास्ट्रक्चर: 5 साल में 1000 अरब डॉलर

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा बारहवीं पंचवर्षीय योजना में इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं पर 1000 अरब डॉलर खर्च किया जाएगा। अगली पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2012 से 2017 तक है। प्रधआनमंत्री ने कहा कि नौ फीसदी की विकास दर हासिल करने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर काफी जरूरी है । इसलिए इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निजी क्षेत्रों को ठेके आवंटित करते समय पारदर्शिता बरतने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के 500 अरब डॉलर के निवेश को बढ़ाकर 12वीं पंचवर्षीय योजना में दोगुना किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार की परियोजनाओं में ज्यादा पारदर्शिता बरती जाएगी। ताकि सरकार पर ये आरोप ना लगे कि सरकार जानबूझकर किसी खास लोगों को कांट्रैक्ट दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: