मंगलवार, 6 सितंबर 2011
नई स्विफ्ट की बुकिंग पर ब्रेक
कार बनाने वाली देश की सबसे कंपनी मारुति सुजुकी के एक मॉडल पर हड़ताल की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। ये माडल है मारुति स्विफ्ट का नया अवतार। जिसके प्रोडक्शन में भारी कमी आई है। ये गाड़ी मारुति के मानेसर प्लांट से निकलती है। लेकिन प्लांट में एक हफ्ते से ज्यादा समय से कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है।
अगर आप स्विफ्ट के नए अवतार की सवारी करना चाहते हैं तो आपको लंबा इतज़ार करना होगा। क्योंकि मारुति के डीलरों ने इसकी बुकिंग रोक दी है। मारुति स्विफ्ट के प्रोडक्शन में भारी कमी आने की वजह से डीलरों को ये कदम उठाना पड़ा है। स्विफ्ट, मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कॉम्पैक्ट कार है। गुड़गांव से सटे मारुति के मानेसर प्लांट में एक हफ्ते से ज्यादा समय से कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है। जिसके चलते प्रोडक्शन में भारी कमी आई है। पिछले एक हफ्ते में मानेसर प्लांट से केवल 500 कारें ही निकल पाई हैं। जबकि आम दिनों में इस प्लांट से एक हफ्ते में 8 हजार से ज्यादा गाड़ियां तैयार होती हैं।
यही वजह है कि डीलरों को नई स्विफ्ट की बुकिंग रोकने पर मजबूर होना पड़ा है। इससे कंपनी को भारी नुकसान होने की आशंका है। क्योंकि लांच होने के पंद्रह दिनों के अंदर ही मारुति को 90 हजार नई स्विफ्ट के ऑर्डर मिल चुके हैं। नई स्विफ्ट को लेकर ग्राहक काफी उत्साहित हैं । उम्मीद से ज्यादा बुकिंग इसका सबूत है। लेकिन मानेसर प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल ने कंपनी के रंग में भंग डाल दिया है। इससे जहां नई बुकिंग बंद हो चुकी है। वहीं पुरानी बुकिंग की डिलीवरी भी अगले साल अप्रैल या उससे भी आगे जा सकती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
pahle mandi ki maar aur ab hartal..maruti per dohri maar.
एक टिप्पणी भेजें